बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उफनती नदी में एक नाव हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी. जिसके कारण नाव में करंट दौड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाव का पतवार हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया. जिसके कारण ऐसा हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गये. बता दें कि बिहार में गंगा का उफान जारी है. गंगा नदी का पानी खतरे के निशान से उपर बह रहा है. गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. निचले व तटवर्तीय इलाकों में पानी घुस गया है. जिसके कारण लोग नाव पर सवार होकर सुरक्षित स्थान पहुंच रहे है. यह घटना अंधेरे में मछली पकड़ने के दौरान हुई.
नदी में पानी का धारा इतना तेज बह रहा है कि कोई भी व्यक्ति लापता शख्स की तलाश करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दिये है. यह नाव हादसा समस्तीपुर जिला के दलसिंह सराय अनुमंडल क्षेत्र के विद्यापति नगर थाना इलाके में हुआ है. जानकारी के अनुसार, गंगा नदी की सहायक नदी में मछुआरे मछली पकड़ रहे थे. इसी दौरान अंधेरा होने के कारण नाव का पतवार हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. इससे नाव पर सवार दो मछुआरे झुलस गए. इनमें से एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा मछुआरा लापता है.
Also Read: पटना के सभी घाटों पर गंगा का पानी लाल निशान के ऊपर, सोन और पुनपुन नदी भी उफान पर, देखें तस्वीरें
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मछुआरे देर शाम में एक नाव पर सवार होकर गंगा की सहायक नदी में मछली पकड़ रहे थे. इसी बीच नदी से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में पतवार आ गया. जिससे नाव में करंट दौड़ गया. जिससे दोनों की मौत हो गयी. राजो सहनी का शव नाव सहित बिजली के तार से फंसा हुआ पाया गया. जबकि दूसरे मछुआरे का पता नहीं चल सका. स्थानीय लोगों की मदद से लापता मछुआरे की तलाश जारी है. सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.