28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में दो दोस्तों की एक साथ उठी अर्थी, गांव में पसरा मातम  

Nalanda : बिजली के तार के संपर्क में आने से दो दोस्तों की मौत से पूरा गांव गमगीन है.

जानवरों से फसल बचाने के लिए नूरसराय थाना क्षेत्र के हड़ौल गांव में बिछाये गये बिजली के तार के संपर्क में आने से दो दोस्तों की मौत से पूरा गांव गमगीन है. मृतकों में उक्त थाना क्षेत्र के हड़ौल गांव निवासी महेंद्र यादव के पच्चीस वर्षीय पुत्र मौली कुमार एवं बुधौल गांव निवासी स्व बसंत साव के तेईस वर्षीय पुत्र गौतम साव थे. दोनों आपस में गहरे दोस्त थे और जब दोनों दोस्तों की अर्थी गांव से उठी तो वहां मातमी सन्नाटा पसर गया और पूरा गांव रोया. गांव के चूल्हे ठंडे हो गये. मृतक के घरों मे चीत्कार से हर कोई को स्तब्ध है.

ये भी पढ़ें : बिहार में DIG की गाड़ी से हो रही थी शराब की सप्लाई, पुलिस ने CRPF के जवान को किया गिरफ्तार

घर को चलाते थे दोनों युवा

चूंकि मौली यादव टेम्पो चलाकर व गौतम गांव में ही चाउमीन की दुकान चलाकर अपना घर चला रहा था. दोनों कमाऊ दोस्तों की मौत से परिवार चलाना मुश्किल हो गया. ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि किसान ने अवैध रूप से टोका फंसाकर खेत में बिजली प्रवाहित की थी. ग्रामीण बिजली विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे है.

58
नालंदा में दो दोस्तों की एक साथ उठी अर्थी, गांव में पसरा मातम   2

जानवरों से फसलों को बचाने के लिए बिछाते है तार

लोगों की माने तो प्रखंड के कई गांवों में जंगली सुअर व नीलगायों से फसल को बचाने के लिए खेतों में नंगा तार बिछाया जाता है. रात के समय इसमे बिजली दे दी जाती है. यह जानवरों के साथ आमलोगों के लिए भी जानलेवा है. बिजली विभाग के के असगर अली ने बताया कि खेत में नंगा तार बिछाना गैरकानूनी है. इसकी जांच की जायेगी एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.

ये भी पढ़ें : Patna Metro : पटना में इस दिन दौड़ेगी बिहार की पहली मेट्रो, जानें किन जगहों पर रहने वाले लोगों को मिलेगा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें