26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में गंडक खतरे के निशान से 16 सेमी ऊपर, पांच प्रखंडों के 42 गांवों के सामने बाढ़ का खतरा

गोपालगंज में गंडक नदी का जल स्तर जिस रफ्तार से बढ़ रहा है. उससे स्पष्ट है कि सोमवार तक नदी का स्तर तीन फुट तक बढ़ सकता है. पानी के बढ़ने के साथ ही गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर पानी चढ़ सकता है.

गोपालगंज. नेपाल में बारिश के कारण गंडक का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. गोपालगंज में गंडक नदी खतरे के निशान को पार कर 16 सेमी ऊपर बह रही है. नदी में पानी का डिस्चार्ज भी लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को नदी के जल स्तर में दो से तीन फीट बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. रविवार की शाम छह बजे वाल्मीकिनगर बराज से नदी में पानी का डिस्चार्ज 1.16 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज दर्ज किया गया है. यह पानी गोपालगंज में सोमवार को क्राॅस करेगा.

निचले इलाके के लोगों पर बाढ़ का खतरा

नदी के रुख को देखते हुए जल संसाधन विभाग की ओर से अपने अभियंताओं को हाइअलर्ट मोड में रहने का आदेश जारी किया गया है. मुख्य अभियंता प्रकाश दास से लेकर कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ब्यास पतहरा से लेकर बंगरा घाट तक तो विशंभरपुर में कार्यापालक अभियंता श्रीनिवास प्रसाद की टीम ने कैंप कर निगरानी को बढ़ा दिया है. उधर, जिला प्रशासन की ओर से भी पल-पल की स्थिति का आकलन किया जा रहा है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी खुद नदी के नदी की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं.

पांच प्रखंडों के 42 गांवों के सामने बाढ़ का खतरा

मॉनसून की बारिश को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओस से निबटने का पुख्ता इंतजाम किया गया है. अभियंताओं ने दावा किया है कि सभी तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कही कोई खतरा नहीं है. किसी को फिलहाल डरने की जरूरत नहीं है. नेपाल में होने वाली बारिश पर नजर है. आकलन कर तैयारी भी की जा रही है. वैसे आपात स्थिति से निबटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है.

Also Read: उत्तरी और दक्षिणी बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, 28 से 30 जून तक प्रदेश में मॉनसून पकड़ सकता है जोर
निचले इलाके में फैल सकता है नदी का पानी

गंडक नदी का जल स्तर जिस रफ्तार से बढ़ रहा है. उससे स्पष्ट है कि सोमवार तक नदी का स्तर तीन फुट तक बढ़ सकता है. कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनियां, सदर प्रखंड के भसही, धर्मपुर, सेमराही, मुंगरहा, निमुइया रामनगर, जगीरीटोला, कठघरवां, मकसुदपुर, मेहंदियां, निरंजना, रामपुर टेंगराही आदि 25 से अधिक गांवों, बरौली के मोहद्दीपुर पकड़िया, सलेमुपर, बघवार, सिधवलिया के सलेमपुर, सलेहपुर, डुमरिया, बैकुंठपुर के पकहां, सत्तरघाट, बहरामपुर, बंगरा, प्यारेपुर सलेमपुर, मूंजा, मटियारी समेत 42 गांवों के संपर्क भी भंग हो सकते हैं. पानी के बढ़ने के साथ ही गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर पानी चढ़ सकता है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें