18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Ki Lady Don: रंजीत के प्यार में मुस्कान बनी लेडी डॉन, पढ़िए गैंगस्टर की अनोखी लव स्टोरी…

Gangster's love story मुस्कान और रंजीत ने मिलकर पिछले छह माह तीन बैंक लूटकर पुलिस को नाक में दम कर दिया था. इन दोनों प्रेम कहानी अनूठी है.

राजेश कुमार ओझा.

संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर रंजीत की प्रेमिका मुस्कान का भी बिहार के तीन जिलों में आतंक था. इसी कारण उसे बिहार की लेडी डॉन (Bihar Ki Lady Don) कहा जाता है. जो कि रंजीत के साथ मिलकर बैंक लूट से लेकर कई संगीन अपराधों को अभी तक अंजाम दे चुकी है. प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर पिछले छह माह में तीन बैंक लूटकर पुलिस को नाक में दम कर दिया था. इन दोनों गैंगस्टर प्रेमी -प्रेमिका ने ऐसा इतिहास रचा है जो कि अनूठा है और इनकी प्रेम कहानी भी अनूठी है. बुधवार को अरवल पुलिस ने मुस्कान के स्टूडेंट से लेडी डॉन बनने तक की पूरी कहानी बताया.

बिहार के जहानबाद के छोटे से गांव की रहने वाली मुस्कान अपनी पढ़ाई करने जब पटना गई थी तो उसे इसका अंदाजा भी नहीं था कि वो जुर्म की दुनिया की एक बड़ी नाम बन जायेगी. लेकिन, कमबख्त इस प्यार में वो डॉक्टर की जगह क्रिमिनल बन गई और अपने प्रेमी के साथ मिलकर जुर्म की दुनिया में जा घुसी. मुस्कान के क्रिमिनिल या यूं कहें लेडी डॉन बनने की पूरी कहानी बिहार के अरवल जिले से शुरु होती है. मंगलवार की रात अरवल जिले के किंजर थाना की पुलिस रात में अपनी पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आते दिखे.

पुलिस ने जब मोटरसाइकिल को रोका तो मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग तो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. लेकिन मुस्कान फंस गई. मुस्कान के पास से एक झोला मिला. जिसमें चार देसी कट्टा, एक मैगजीन और 13 हजार रुपए नगद मिले. किंजर थाना की पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना अरवल एसपी को दी. सूत्रों का कहना है अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने तुरंत जिले के सभी थाना को सर्तक किया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. संभवत इसका लाभ उठाकर मोटरसाइकिल सवार दोनों अपराधी फरार हो गए. पुलिस सूत्रों का कहना है मुस्कान के साथ मोटरसाइकिल पर उसका प्रेमी रंजीत और उसका एक मित्र था.

मुस्कान ने पुलिस को बताया कि रंजीत के साथ मिलकर हमने तीन बैंक लूट समेत कई छोटे मोटे लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. मुस्कान और रंजीत की यह दोस्ती छह माह पुरानी है. लेकिन पुलिस को मुस्कान के इस बात पर विश्वास नहीं है. वो इसकी जांच कर रही है. हाल के दिनों में मुस्कान बैंक लूट के साथ साथ हथियार सप्लाई करने का भी काम किया करती थी. रंजीत अपनी प्रेमिका के सहारे हथियार तस्करी का नया तरिका इजाद कर लिया था. लड़की होने के कारण पुलिस उसकी जांच नहीं किया करती थी और रंजीत इसका लाभ उठाकरआराम से हथियारों की तस्करी किया करता था.

रंजीत को बिहार पुलिस को पिछले कई माह से तलाश है. उसने मुस्कान और अपने गिरोह के साथ मिलकर अरवल, जहानाबाद और पटना में एक बैंक लूट को अंजाम दे चुका है.बहरहाल पुलिसकर्मियों के हत्थे चढ़ी मुस्कान जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव की रहने वाली है.पढ़ाई के नाम पर वो राजधानी पटना में हॉस्टल में रहती थी और वहीं से उसकी जुर्म की दुनिया में इंट्री भी हुई.

प्रभात खबर से बातचीत करते हुए अरवल के एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि युवती का फरार प्रेमी कुख्यात अपराधी है. वो कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.पूछताछ में रंजीत के राजधानी सहित कई जिलों में लूटपाट के बड़े गिरोहों को हथियारों की सप्लाई करने की बात भी सामने आई है.एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने का फैसला भी लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें