20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड क्लास अवतार में दिखेगा गया रेलवे स्टेशन, रेल मंत्रालय ने पेश किया डिजाइन, तस्वीरों में देखें झलक

Gaya Railway Station: केंद्र सरकार भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. अब बिहार के गया रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है. इसका प्रस्तावित डिजाइन पेश किया गया है. आप यहां उसकी तस्वीरें देख सकते हैं.

Gaya Railway Station: केंद्र सरकार भारतीय रेलवे को मॉडर्न तरीके से विकसित करने के लिए लगातार काम कर रही है. अब बिहार के गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा. गया रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी. रेलवे की ओर से प्रस्तावित डिजाइन शेयर की गई है. रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा है कि वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर गया रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा. रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया कि गया रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित डिजाइन पर एक नजर विश्व स्तरीय प्रतिष्ठान के रूप में पुनर्विकसित किया जाना है. रीडेवलपमेंट के बाद गया रेलवे स्टेशन भव्य नजर आएगा.

Undefined
वर्ल्ड क्लास अवतार में दिखेगा गया रेलवे स्टेशन, रेल मंत्रालय ने पेश किया डिजाइन, तस्वीरों में देखें झलक 3
यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधाएं

गया जंक्शन पर रेल यात्रियों के लिए आगमन व प्रस्थान की अलग-अलग व्यवस्था होगी. इससे यात्रियों को भीड़ भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट व प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट लगाये जायेंगे. खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे. गया स्टेशन पर व इसके आस-पास पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जायेगा. जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को होगा.

Undefined
वर्ल्ड क्लास अवतार में दिखेगा गया रेलवे स्टेशन, रेल मंत्रालय ने पेश किया डिजाइन, तस्वीरों में देखें झलक 4
ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर होगा स्ट्रक्चर का निर्माण

गया जंक्शन के पुनर्विकास को लेकर 100 साल से अधिक पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर स्ट्रक्चर का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए मापी का काम पूरा कर लिया गया है. इसमें वेंटिलेशन व एयर फ्लो व अन्य की आधुनिक सुविधा होगी. वर्ष 2065 तक रेलवे यात्रियों की संख्या व उनकी जरूरत को ध्यान में रखकर पुनर्विकास की योजना बनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें