गया : नगर निगम सभागार में सोमवार को विकास से जुड़ी समीक्षा बैठक मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का संचालन नगर आयुक्त सावन कुमार किया. बैठक में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बन रहे राशन कार्ड की विस्तृत जानकारी ली. इस संबंध में उप नगर आयुक्त अजय कुमार व साहब याहिया से डिप्टी मेयर ने कहा कि राशन कार्ड के लिए एकत्र किये गये फॉर्म का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द किया जाये.
संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि फॉर्म में कई तरह की त्रुटि होने के कारण फॉर्म की छंटनी की जा रही है. डिप्टी मेयर ने कहा कि जितने भी राशन कार्ड के लिए फॉर्म रद्द हो रहे हैं, उसकी अलग सूची बनाकर उसके शुद्धिकरण के लिए आवेदकों के पास भेजें, ताकि उनका भी राशन कार्ड बन सके.
सभी सूची को तैयार कर सरकार को जल्द सौंपें : इसके अलावा शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रूप से बने, इसके लिए नगर निगम में 50 नये वाहन उपलब्ध हो गये हैं. इसमें हौपर टिपर, ट्रैक्टर को बुधवार को मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. बैठक में लॉकडाउन के तीसरे चरण में पूरी तरह कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर में सैनिटाइज किये जाने की जानकारी ली.
वहीं नाला की सफाई पर भी विशेष रूप से चर्चा की गयी. बैठक में वार्ड पार्षद मनोज कुमार, विनोद कुमार यादव, अशोक कुमार, पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र मालाकार, जितेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.