गया. जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल व के इनामी कुख्यातों को गिरफ्तार करने को लेकर एसएसपी आनंद कुमार व सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने एक विशेष टीम गठित कर अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत एसएसपी के द्वारा गठित विशेष टीम ने सिटी एसपी की मॉनीटरिंग में मंगलवार की रात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शाहमीर तक्या इलाके से जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात मोहम्मद नवाब उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी बुधवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शाहमीर तकिया मुहल्ले में रहनेवाले मोहम्मद नवाब उर्फ पिंटू के विरुद्ध तत्कालीन एसएसपी की अनुशंसा पर उसके विरुद्ध 50 हजार रुपये का इनाम घोषित करने की अनुंशसा की थी और उसी अनुशंसा के आलोक में मोहम्मद नवाब पर पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार रुपये का इनाम की घोषणा की थी. इसे गिरफ्तार करने को लेकर सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती, रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बना कर मंगलवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शाहमीर तकिया इलाके में छापेमारी की गयी और उसे गिरफ्तार किया गया. सिटी एसपी ने बताया कि शहर के चंदौती मोड़ के पास 11 सितंबर 2013 को एक महिला से सोने के आभूषणों की लूट हुई थी. उस समय वह महिला अपने बच्चों को स्कूल छोड़ कर अपने आवास लौट रही थी. इस लूट की घटना को लेकर पीड़िता के बयान पर रामपुर थाने में धारा 392 के तहत प्राथमिकी कांड संख्या 174/13 दर्ज किया गया था. इस मामले में अनुसंधान में मोहम्मद नवाब की संलिप्तता सामने आयी थी, जो कि फरार चल रहा था. इसी मामले में फिलहाल उसे गिरफ्तार किया गया है और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. सिटी एसपी ने बताया कि मोहम्मद नवाब के विरुद्ध चंदौती थाने में हत्या सहित अन्य घटना को लेकर दो मामले दर्ज हैं. वहीं, इसके विरुद्ध सिविल लाइंस थाना में भी एक मामला दर्ज है. इन सभी मामलों से संबंधित दस्तावेज को खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है