गया न्यूज : सीसीटीवी कैमरों को अपडेट रखें, आपात स्थिति से निबटने को रहें अलर्ट
बोधगया़
बोधगया के पर्यटन सीजन व देश-विदेश के अतिविशिष्ट लोगों के आगमन के साथ ही आयोजित हो रहे पूजा समारोह के दौरान महाबोधि मंदिर की सुरक्षा पूरी तरह से चौकस रहे, इसको लेकर सोमवार को एडीजी एमआर नायक ने मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा की समीक्षा की. गया एसएसपी आशीष भारती व बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 17वीं वाहिनी की समादेष्टा स्वपना मेश्राम ने उन्हें सुरक्षा को लेकर किये गये इंतजाम की जानकारी दी. उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और आपातकालीन प्रबंधन को लेकर की गयी तैयारी का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिये कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन होने चाहिए. मंदिर क्षेत्र में की गयी सुरक्षा की समीक्षा के बाद एडीजी ने मंदिर के स्वागत कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सुरक्षा उपायों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण देने, सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत व अपडेट करने के साथ ही आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए टीमों को सुसज्जित और सतर्क रहने का निर्देश दिया. इस अवसर पर बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल, बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है