Bihar News: गया. बिहार के गया में एक पागल सियार आदमखोर बन गया है. पागल सियार ने अब तक तीन महिलाओं समेत सात लोगों को अपना शिकार बनाया है. एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. लोगों का कहना है कि भीड़ से डर कर भागनेवाला आदमखोर सियार अचानक आकर हमला कर दे रहा है. वन विभाग के रेस्क्यू के दौरान लगी भीड़ के बीच भी आकर सियार ने हमला कर दिया है. भीड़ से घिरे होने के बावजूद सियार के इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं.
आदमखोर कर रहा लगातार शिकार
मिली जानकारी के अनुसार गया में इन दिनों एक आदमखोर सियार का आतंक बना हुआ है. जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत गोटीबांध, तेलियाडीह इलाके में सियार का आतंक देखने को मिल रहा है. सियार ग्रामीणों पर लगातार हमला कर रहा है. बताया जा रहा है कि इस तरह के कई हमले सियार के द्वारा ग्रामीणों पर किए जा रहे हैं, जिससे घायलों की संख्या और बढ़ सकती है. सोमवार को मॉर्निंग वॉक को निकले लोगों को भी उसने निशाना बनाया. मॉर्निंग वॉक कर रहे चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इनमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
रेस्क्यू करने में लगा है वन विभाग
आदमखोर सियार के हमले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. वन विभाग की टीम ने डुमरिया के गोटीबांध तेलियाडीह में सियार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया है. गोटीबांध में रेसक्यू के दौरान भीड़ होने के बावजूद सियार ने अचानक हमला बोला और तीन लोगों को घायल कर दिया. इमामगंज वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी कुलदीप चौहान ने बताया है कि सियार अचानक हमला कर रहा है. संभवत वह डिस्टर्ब है, यही वजह है कि भीड़ के बावजूद वह हमला कर रहा है. वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने के लिए लगातार रेस्क्यू कर रही है.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब