Bihar News: बिहार के बोधगया में स्थित करोड़ों बौद्ध अनुयायियों का आस्था व श्रद्धा का केंद्र महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की जांच देहरादून के वैज्ञानिकों द्वारा की जा रही है. जांच में पाया गया है कि बोधीवृक्ष पूरी तरह से स्वस्थ है. बोधिवृक्ष की सेहत की जांच कर रहे फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, देहरादून के पौधा वैज्ञानिकों डॉ संतन वर्थवाल व डॉ शैलेश पांडेय ने बताया कि बोधिवृक्ष की सेहत पूरी तरह से अभी ठीक-ठाक है.
बता दें कि दोनों वैज्ञानिक मंगलवार की शाम से ही बोधिवृक्ष की सेहत की जांच कर रहे हैं. इस दौरान बुधवार को उन्होंने बोधिवृक्ष की टहनियों के कटिंग प्वाइंट पर चौबटिया पेस्ट व अन्य दवाओं का लेप किया. जिसके कारण कटिंग प्वाइंट के रास्ते शाखाओं में फंगस व कीट-पतंग का प्रकोप नहीं फैल सके.
बोधिवृक्ष की पत्तियां और टहनियों की भी हुई जांच
पौधा वैज्ञानिकों ने बोधिवृक्ष की पत्तियों व टहनियों की सेहत की भी जांच की. जांच में पाया गया कि फिलहाल सभी ठीक-ठाक स्थिति में हैं. हालांकि, वृक्ष की अन्य टहनियों जहां कटिंग प्वाइंट हैं, उन पर भी दवाओं का लेप गुरुवार व शुक्रवार को भी किया जाएगा. जिससे वृक्ष स्वास्थ्य रहे और आस्था का केंद्र बना रहे.
दोनों देशों में किसके पास अधिक ताकत? कौन देश देगा किसका साथ?