29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसुराज पार्टी की बैठक में बवाल, खूब चलीं कुर्सियां, जानें चुनाव से पहले क्यों बेबस नजर आए PK?

Bihar Politics: गया में शुक्रवार की रात प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की बैठक बुलाई थी. जिसमें जमकर बवाल हो गया. बता दें कि, पार्टी ने बिहार विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठक बुलाई थी. इसी दौरान वहां कैंडिडेट के नाम को लेकर मौजूद कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया.

Bihar Politics: गया में शुक्रवार की रात प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की बैठक बुलाई थी. जिसमें जमकर बवाल हो गया. बता दें कि, पार्टी ने बिहार विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठक बुलाई थी. इसी दौरान कैंडिडेट के नाम को लेकर वहां मौजूद कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया.

दरअसल, पीके ने गया के बेलागंज विधानसभा से मुस्लिम प्रत्याशी को उपचुनाव में टिकट देने का ऐलान किया था. पार्टी की ओर से इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जा रहा था. लेकिन मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो उम्मीदवारों के समर्थक अपने-अपने नेता के समर्थन में जमकर नारेबाजी करने लगे.

PK कहते रह गए ऐसा मत कीजिए…

प्रशांत किशोर मंच से कहते रह गए ‘ऐसा मत कीजिए, हम दबाव में काम नहीं करते हैं. मुझे पैसों और आपकी संख्या की जरूरत नहीं है.’ लेकिन कार्यकर्ताओं ने उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे. वे उग्र हो चुके थे. जिसके बाद उनलोगों द्वारा तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. जिसको जो मिला उसी से तोड़फोड़ करने लगे. हंगामा कर रहे लोग कुर्सियां भी उछालने लगे.

आज 11 बजे फिर से होगी पीसी

बता दें कि हंगामा के बाद पीसी बीच में ही कैंसिल कर दी गई. जनसुराज से किसी प्रत्याशी का नाम फाइनल किए बगैर ही प्रशांत किशोर मंच से उतर गए. आज 11 बजे फिर से पीसी होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा.

Also Read: संजीव हंस बिहार कैडर के पहले IAS अधिकारी जिन्हें ED ने किया गिरफ्तार, अब ये होगा नया ठिकाना

बेलागंज से मुस्लिम प्रत्याशी को ही उपचुनाव में टिकट देने का किया था ऐलान

बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में जनसुराज पार्टी बीते कुछ समय से मुस्लिम समाज से ही कैंडिडेट को मैदान में उतारने की योजना बनाई है. पार्टी ने बेलागंज से मुस्लिम प्रत्याशी को ही उपचुनाव में टिकट देने का ऐलान किया था. बताया गया था कि पार्टी की ओर से प्रशांत किशोर पीसी करके प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेंगे.

बैठक 5 बजे से थी लेकिन हुई देर

जिसकी तैयारी भी गुरुवार की सुबह से चल रही थी. पार्टी के मीडिया सेल के लोग पीसी में आने की लोगों से फोन पर संपर्क कर रहे थे, लेकिन इससे पहले देर रात 9 बजे बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समाज की प्रत्याशी के चयन को लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई गई. हालांकि बैठक 5 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन वह देर से शुरू हुई.

प्रत्याशियों की लिस्ट में ये थे चार नाम

उपचुनाव के लिए जनसुराज ने बैठक में चार नामों का प्रस्ताव रखा था, जिसमें अमजद हसन, प्रो. खिलाफत हुसैन, दानिश मुखिया और प्रो. सरफराज खान शामिल थे. बैठक के दौरान मंच से दानिश मुखिया ने अमजद हसन के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया. सरफराज खान ने भी अपना मुंह मोड़ लिया. अब दो उम्मीदवार अमजद हसन और खिलाफत हुसैन में प्रत्याशी के फाइनल नाम पर चर्चा होनी थी.

नाम लेते ही समर्थकों ने खड़ा किया बवाल

प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा बेलागंज की जनता जिसमें सभी समुदाय के लोगों की सहमति बनी है कि बेलागंज से किसी अल्पसंख्यक को ही प्रत्याशी बनाया जाए. इसमें खिलाफत हुसैन का नाम है. यह सुनते हीं समर्थकों ने बवाल खड़ा कर दिया और कुर्सियां चलाने लगे.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें