21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया-कोडरमा रेलखंड पर बम मिलने के बाद, स्पेशल टीम बनी, ट्रेनों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश…

गया-कोडरमा रेलखंड पर बम मिलने के बाद ट्रेनों में गश्ती बढ़ा दी गई है. स्पशेल टीम का गठन भी किया गया है.

गया-कोडरमा रेलखंड पर ट्रैक के पास बम मिलने के बाद दूसरे दिन पूर्व मध्य रेल के आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को गया, कोडरमा व गुरपा के पुलिस अधिकारियों व जवानों की एक स्पेशल टीम गठित की गयी. इस टीम में कोडरमा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार व अन्य जवान शामिल हैं. इसकी मॉनीटरिंग धनबाद मंडल के सीनियर कमांडेंट अनुराग मीना करेंगे. उक्त टीम के गठित होने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक विशेष बैठक हुई. बैठक में ट्रेनों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया.

उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर ट्रेनों के अंदर व प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती करें. अलग-अलग टीम बना कर तीन शिफ्टों में ट्रेनों के अंदर सर्च अभियान करें. इसका एक वीडियो बनाकर मुख्यालय में सौंपें. शराब, हथियार की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आपस में सूचनाओं के अदान-प्रदान को लेकर भी चर्चा की गयी. इंस्पेक्टर ने कहा कि अब सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी जायेगी. महत्वपूर्ण जगहों का चयन किया जायेगा. हथियार व शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए खुफिया जानकारी आपस में साझा की गयी है. रेल क्षेत्र में अवैध शराब, हथियार,मादक पदार्थ के साथ अन्य संदिग्धों पर नजर रखी जायेगी.

हर स्टेशन पर सादे लिबास में तैनात रहेंगे पांच जवान

आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि हर रेलवे स्टेशन पर सादे लिबास में जवानों की तैनाती की जायेगी. यहीं नहीं, ट्रैकमैन, गैंगमैन के साथ रेलवे ट्रैक पर सर्च अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए सीमावर्ती स्थानों पर चेक प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही नक्सल गतिविधि के विरुद्ध कार्रवाई और विशेष टीम गठन कर सघन चेकिंग अभियान चलाने पर चर्चा की गयी. बैठक में बाद आरपीएफ की टीम ने रेलवे ट्रैक, प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज, रेलवे फाटक से लेकर बसकटवा, यदुग्राम, गुरपा सहित अन्य रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें