Gaya News: गया जिले के कोंच प्रखंड के कोंच मोड़ के पास सोमवार को ठेले से पहले भूंजा खरीदने के लिए हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में घायल युवक की मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद बुधवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने कोंच नहर के पास गया-गोह मार्ग को जाम कर दिया. डीएसपी के पहुंचने के बाद ही सड़क जाम हटाया जा सका.
पहले भूंजा लेने के लिए हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात मोक गांव निवासी रामाधार शर्मा का पुत्र 35 वर्षीय कुंदन कुमार कोंच मोड़ पर भूंजा खरीद रहा था. इसी दौरान दुकान पर मौजूद कुछ अन्य युवकों से पहले भूंजा लेने के लिए उसकी कहासुनी हो गई. उस समय वहां मौजूद लोगों ने दोनों लोगों को अलग कर दिया. घटना के कुछ देर बाद युवक बाजार से गांव की ओर निकला, इसी दौरान काफी संख्या में युवकों ने कुंदन कुमार पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे और बेहोश युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया.
परिजनों ने सड़क कर दिया जाम
निजी नर्सिंग होम में इलाज के बाद डॉक्टर की सलाह पर युवक को पटना ले जाया गया. लेकिन, पटना पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. बुधवार को उसका शव गांव लाया गया. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख हंगामा कर दिया. परिजन पूर्व मुखिया के परिजनों और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
डीएसपी के पहुंचने के बाद हटा जाम
हंगामे की सूचना पाकर डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, बीडीओ विपुल भारद्वाज और थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम हटाया जा सका और शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा गया.
कई लोगों को लिया गया हिरासत में
थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की पहचान में जुटी है. अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इसके बावजूद पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है और संदेह के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. आवेदन मिलने के बाद नाम सार्वजनिक किए जाएंगे.
Also Read : Accident: कटिहार में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जदयू नेता की मौत, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल
Also Read : NHAI अधिकारी की अनुपस्थिति पर मुजफ्फरपुर DM नाराज, कार्य में लापरवाही का मांगा जवाब