गया.
मकानों के होल्डिंग टैक्स निर्धारण के लिए नगर निगम की ओर से 15 जनवरी से अलग-अलग दिन विभिन्न वार्डों में कैंप आयोजित किया जायेगा. इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती के साथ कैंप के लिए जगह का भी चयन कर लिया गया है. नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने आदेश जारी कर दिया है. नगर आयुक्त ने कहा कि कैंप का आयोजन लोगों की सहूलियत के लिए किया जा रहा है. इसमें अब जिन लोगों ने होल्डिंग टैक्स नहीं निर्धारित करवाया है, उन्हें यहां पर आसानी से होल्डिंग टैक्स का निर्धारण कर दिया जायेगा. वार्ड नंबर एक में सामुदायिक भवन महावीर स्थान खरखुरा में 15 व 16 जनवरी, वार्ड नंबर दो के आर्यन लाइब्रेरी छोटकी डेल्हा में 17 व 18 जनवरी, वार्ड नंबर तीन के लालू मंडल कॉलेज खरखुरा भलुआही डेल्हा में 20 व 21 जनवरी, वार्ड नंबर चार व पांच के कॉटन मिल बालाजी मोड़ तीनमुहानी के पास 22 व 23 जनवरी, वार्ड नंबर 27 के सामुदायिक भवन धनिया बगीचा में 24 व 25 जनवरी, वार्ड 28 के सामुदायिक भवन कटारी हिल रोड में 27 व 28 जनवरी, वार्ड नंबर 24, 25, 26 के कब्रिस्तान गेट नंबर दो न्यू करीमगंज में 29 व 30 जनवरी, वार्ड 29 के प्राथमिक विद्यालय चंदौती में 31 जनवरी व एक फरवरी, वार्ड नंबर 44 के मध्य विद्यालय खटकाचक मोड़ में चार व पांच फरवरी, वार्ड 45 के मध्य विद्यालय घुघरीटांड़ बाइपास में छह फरवरी, वार्ड नंबर 46 के सामुदायिक भवन केंदुई में सात व आठ फरवरी, वार्ड नंबर 47 के देवी स्थान खंजाहांपुर मानपुर में 10 व 11 फरवरी, वार्ड 48 के पान दुर्गा स्थान चमरटोली मानपुर में 13 व 15 फरवरी, वार्ड 49 के दुर्गा स्थान पटवाटोली में 17 व 18 फरवरी, वार्ड 50 के मथुरासिनी मंदिर मानपुर में 19 व 20 फरवरी, वार्ड 51 के सुढ़ीटोला धर्मशाला में 21 व 22 फरवरी व वार्ड 52-53 के गौरी कन्रूा उच्च विद्यालय मानुपर लखीबाग में 24 व 25 फरवरी को कैंप आयोजित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है