17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

गया न्यूज : छठ पूजा को लेकर लिया गया निर्णय

गया न्यूज : छठ पूजा को लेकर लिया गया निर्णय

गया़

छठ पूजा को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सोमवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आठ नवंबर की दोपहर 12 बजे तक सभी बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. सात से आठ नवंबर तक जीबी रोड़ में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. चांद-चौरा पूर्वी से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. बंगाली आश्रम से विष्णुपद की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. बाटा मोड़ से टिकारी रोड में दोपहिया वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कोयरीबाड़ी मोड़ से विष्णुपद की ओर जाने वाले मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वाहन पार्किग जिला स्कूल गया या धर्मसभा भवन में होगी. नारायणी पुल से विष्णुपद थाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. ये सभी वाहन बाइपास पुल के पास पार्किंग करेंगे.

गया शहर में एकल मार्ग

01. केंदुई घाट जाने वाले वाहन सिकड़िया मोड़ से गेट नंबर पांच पहाड़पुर, घुघरीटांड, बाइपास होते जायेंगे. यह मार्ग एकल होगा. वापसी छठ पूजा के उपरांत सभी वाहन राजापुर मोड-नोड-02, नोड-01, दोमुहान होते सिकड़िया मोड़ से गया शहर में प्रवेश करेंगे.

02. गया शहर के अन्य क्षेत्रों से सिकड़िया मोड़ होकर केंदुई घाट तक जायेंगे.

03. गेवाल बिगहा मोड़ शहमीर तकिया मोड़ मंगलागौरी मोड़, माड़नपुर मोड़, घुघरीटांड़ बाइपास होते पॉलिटेकनिक कॉलेज जायेंगे.

04. रमना रोड की तरफ से पिता महेश्वर घाट जाने वाले सभी छठ व्रती व श्रद्धालु मितल मॉजेक से सीधे पिता महेश्वर घाट जायेंगे. वापसी पिता महेश्वर घाट से परम ज्ञान निकेतन स्कूल होते अपने गंतव्य को जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें