मेयर ने कहा-शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए लोगों को देना होगा साथ
लोगों ने भी नहीं लाया अपनी आदतों में बदलाव
निगम की ओर से लोगों को जागरूक करने के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये गये हैं. इसके साथ ही कचरा प्रबंधन की जानकारी देने के लिए एक एजेंसी को भी जिम्मेदारी दी गयी. इन सब का कोई असर लोगों पर नहीं दिखा. इतना ही नहीं, निगम की ओर से कई बार घोषणा की गयी कि कचरा इधर-उधर फेंकने पर फाइन लिया जायेगा. इस चेतावनी का भी कोई असर नहीं हुआ. ऐसा लगता है कि लोगों ने अपनी आदतों में सुधार नहीं लाने की कसम खा रखी है. कई इलाकाें में हर दिन कचरा उठाव की बात क्या झाड़ू तक नहीं दिया जाता है. इसमें बेल्दारी टोला, खटकाचक, गोविंदपुर, गोपीबिगहा, आदर्श नगर, मगध कॉलोनी आदि जगह शामिल हैं. यहां पर कहा जाता है कि मैन पावर कम होने के कारण हर दिन सफाई करना संभव नहीं है.
हर किसी को देना होगा साथनिगम की हर संभव कोशिश की जा रही है कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए. विभाग की ओर से सहायक लोक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. इसके बाद भी सफाई का काम यहां पर सहायक अभियंता को दे दिया गया है, जबकि विभाग की ओर से भी इनकी तैनाती के बाद काम तय कर दिया गया है. बोर्ड से हर बार डस्टबिन वितरण का प्रस्ताव को पारित किया गया. अधिकारी ने भी इस पर आदेश जारी कर दिया. लेकिन, सिर्फ इस मामले में खानापूर्ति ही की गयी. इस बारे में बोर्ड की बैठक में विचार किया जायेगा.
डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, मेयर- फोटो- 04डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है