14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: बिहार में जवानों को उड़ाने की तैयारी में थे नक्सली? कुकर-सिलेंडर समेत भारी विस्फोटक जंगल में मिले

Video: बिहार में जवानों को उड़ाने की तैयारी में थे नक्सली? जब गया के जंगल में छापेमारी हुई तो कुकर-सिलेंडर समेत भारी विस्फोटक बरामद हुआ.

कंचन, गया: बिहार के गया जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को उड़ाने की पूरी तैयारी करके रखी थी. जब तारचुआं के जंगल में नक्सलियों के ठिकाने पर छापेमारी की गयी तो हैरान करने वाले खुलासे हुए. छापेमारी में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. करीब 20 किलो विस्फोटक बरामद किए गए हैं. विस्फोटक बनाने वाली सामग्री भी जब्त की गयी है. बम निरोधक दस्ते ने नक्सलियों के द्वारा तैयार किए गए विस्फोटकों को उसी जगह पर नष्ट कर दिया.

जंगल में नक्सलियों के ठिकानों पर छापेमारी

बिहार में नक्सलियों के मंसूबे पर फिर एकबार पानी फिरा है. सुरक्षाबलों को नक्सलियों ने टारगेट बनाने के लिए पूरी तैयारी की थी. जब जवानों ने तारचुआं के जंगल में छापेमारी की तो कई हैरान करने वाली हकीकत सामने आयी. इस पूरे अभियान का वीडियो भी सामने आया है.

गया में नक्सली ठिकानों पर छापेमारी

ALSO READ: Video: सुपौल में भटक रहा है खूंखार तेंदुआ, महाजाल-पिंजड़ा और ट्रेंकुलाइजर गन लेकर पहुंची एक्सपर्ट टीम

संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के दिशा-निर्देश पर 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, (बिहार) की ‘सी’– समवाय डुमरिया, गया (बिहार), 47वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं स्थानीय छकरबंधा पुलिस थाना ने मिलकर संयुक्त अभियान के दौरान ये कार्रवाई की.

गया में नक्सली ठिकानों पर छापेमारी

घने जंगल में थी आतंक की सामग्री

छकरबंधा जंगल के तारचुआं के घने जंगल में जब कार्रवाई की गयी तो मौके पर से 20 किलोग्राम विस्फोटक एवं विस्फोटक बनाने वाली सामग्री बरामद की गयी. प्रेशर कुकर और गैस सिलेंडर का इस्तेमाल विस्फोट के लिए किया जाना था. कई कंटेनर और सॉकेट आदि भी मिला.

गया में नक्सली ठिकानों पर छापेमारी

क्या-क्या बरामद हुआ ?

मौके पर से 15 प्रेशर कुकर, 8 गैस सिलिंडर, 1 इलेक्ट्रिक एक्सपोलडर, 1 स्टील कंनटेनर बड़ा साइज,2 किरोसिन स्टोव, 84 स्टील कंनटेनर छोटा साइज, 1 एलकाइन बैट्री, 1 ड्रील मशीन, 20 ड्रील मशीन के बीट, 24 बंडल वायर, 22 स्टील टीफिन बाक्स, 60 अलमुनियन फॉल, 3 किलो प्लास्ट पेरिस, 110 डिस्पोजल सिरींच, 132 लोहे के पाइप सॉकेट , 5 पैकेट मिथाइल पैराथियान पॉलीटेक्स, 1 बंडल रेशम धागा, 54 आइरन कॉनीकल पाइप सॉकेट इत्यादि बरामद किया गया. बरामद विस्फोटक को बम निरोधक दस्ता के द्वारा उसी स्थान पर नष्ट किया गया.

गया में नक्सली ठिकानों पर छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें