23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया लौटते समय लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पिता और जुड़वां बेटों की मौत, एक बेटे की अगले महीने होनी थी शादी

गया के रहने वाले एक पिता और उनके दो बेटों की शनिवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई. सभी गाजियाबाद से बेटे की शादी की तैयारियों को लेकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे होते हुए गया आ रहे थे.

उतर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के हसनगंज थाना इलाके के मटियारी टोल प्लाजा के पास शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के चपरदह रोड के रहने वाले संजय कुमार सिंह व उनके जुड़वां बेटों सौरभ सिंह व गौरव सिंह की मौत हो गयी. वे मूल रूप से गया के गुरारू थाना क्षेत्र की डीहा पंचायत के बंदरा गांव के रहनेवाले थे. हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल तीनों को लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया.

गाजियाबाद से जा रहे थे गया

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संजय सिंह गाजियाबाद में रहकर व्यापार करते थे. तीनों पिता-पुत्र गाजियाबाद से गाया जा रहे थे, लेकिन रास्ते में भयंकर हादसा हो गया. बेकाबू कार टोल प्लाजा के पास खड़े ट्राले से जा टकरायी, जिसमें तीनों की मौत हो गयी व गाड़ी के परखचे उड़ गये.

एक बेटा हाईस्कूल में था शिक्षक

संजय कुमार सिंह लंबे समय से दिल्ली व गाजियाबाद इलाके में कारोबार कर रहे थे. हाल में ही मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के चपरदह रोड में एक मकान बनाया है, उसमें मैरेज हॉल भी बनाया है. उनके जुड़वां बेटे सौरभ सिंह व गौरव सिंह में सौरभ वजीरगंज प्रखंड के एक हाईस्कूल में शिक्षक थे. 

इसे भी पढ़ें: Bihar News: सरकारी स्कूलों से कटेंगे साढ़े तीन लाख बच्चों के नाम, नहीं मिलेगा इन योजनाओं का लाभ

एक युवक की अगले महीने थी शादी, हो चुकी थी सगाई

सौरभ की शादी चपरदह गांव के रहनेवाले अरविंद सिंह की बेटी के साथ तय हुई थी. कुछ दिन पहले ही गया शहर में रिंग सेरेमनी हुई थी और दिसंबर महीने में शादी की तैयारी चल रही थी. इसी सिलसिले में संजय सिंह अपनी स्कॉर्पियो से बेटे सौरभ सिंह व गौरव सिंह के साथ गया आ रहे थे. शादी विवाह से संबंधित सामान अधिक होने के कारण स्कॉर्पियो में जगह कम पड़ जाने के कारण उनका छोटा बेटा व पत्नी ट्रेन से नयी दिल्ली से गया आ रहे थे. इसी दौरान घटना हो गयी.

Gaya
मृतक सौरभ के सगाई की तस्वीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें