Gaya News: गया बस स्टेशन को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस टर्मिनल बनाया जाएगा. इसके लिए बस स्टेशन में पहले से उपलब्ध 4.95 एकड़ जमीन का उपयोग किया जाएगा. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाएगी और पूरे परिसर को जलजमाव से मुक्त किया जाएगा. रविवार को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय कार्यालय और बस स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने इस दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
जर्जर भवन को गिराकर टर्मिनल निर्माण का निर्देश
सचिव ने जर्जर हो चुके प्रमंडलीय भवन का निरीक्षण कर उसे ध्वस्त करने तथा उसके स्थान पर नया बस टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि परिसर का अधिकतम क्षेत्रफल वाहनों की पार्किंग, परिचालन तथा यात्रियों की सुविधा के लिए उपयोग किया जाए. प्रथम एवं द्वितीय तल का उपयोग प्रशासनिक कार्यों के लिए किया जाए.
महत्वपूर्ण मार्गों को चिह्नित किया जाए
परिवहन सचिव ने अंतर्राज्यीय बस सेवा के लिए महत्वपूर्ण रूट एवं गंतव्यों को चिन्हित कर अन्य राज्यों के परिवहन निगमों से समझौता करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चूंकि गया शहर धार्मिक एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, इसलिए विभिन्न राज्यों के लिए महत्वपूर्ण स्थानों/रूटों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार उन राज्यों के परिवहन निगमों से अनुबंध कर वाहनों के परिचालन की कार्रवाई की जाए.
15 जर्जर बसों की होगी स्क्रेपिंग
निरीक्षण के दौरान परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि जर्जर बसों को स्क्रेपिंग सेंटर में स्क्रैप कराएं. 15 बस जर्जर स्थिति में है. पुराने, अपरिचालन योग्य वाहनों को नष्ट करें और नीलाम करें.
पीएम- ई बस सेवा योजना के तहत 50 बसों का होगा परिचालन
गया में पीएम- ई बस सेवा योजना के तहत 50 बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा. इसके लिए परिवहन सचिव ने मार्गों का चयन कर आवश्यक बुनियादी ढांचे का विकास करने का निर्देश दिया. इसके साथ ई बसों की चार्जिंग हेतु पर्याप्त संख्या में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने को कहा.
इसे भी पढ़ें: Rain Alert: पटना समेत 7 जिलों में होगी बारिश, वज्रपात की भी संभावना
परिवहन सचिव ने दिए ये निर्देश
- मौजूदा जर्जर भवन को ध्वस्त कर नए बस टर्मिनल का निर्माण करें, जिसमें पार्किंग, परिचालन और यात्री सुविधाएं हों.
- वाहनों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग बिंदु सुनिश्चित करें और फ्रंट एरिया को खुली जगह के रूप में रखें.
- परिसर को साफ और सुव्यवस्थित रखें और पुराने वाहनों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता स्टिकर प्रदर्शित करें.
- आवासीय भवन, जो जर्जर स्थिति में है, को ध्वस्त करें और स्थान का बेहतर उपयोग करें.
इस वीडियो को भी देखें: बक्सर में टला बड़ा रेल हादसा