22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : रंगदारी को लेकर नोक-झोंक के बाद मुंशी की हुई थी हत्या

Gaya News : डोभी थाना क्षेत्र के पीड़ासिन गांव में ईंट-भट्ठे पर मुंशी की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

शेरघाटी. डोभी थाना क्षेत्र के पीड़ासिन गांव में ईंट-भट्ठे पर मुंशी की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी सिटी एसपी एवं एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि पांच जनवरी को डोभी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि ईंट-भट्ठे के मुंशी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है. सूचना के बाद डोभी के थानेदार ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी टू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें डोभी थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को शामिल किया गया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस को एक लिखित शिकायत मिली कि मृतक के रिश्तेदार के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया और उसने 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआं गांव निवासी ओम शशि रंजन कुमार, पिछुलिया गांव के रामकुमार उर्फ रामू, बांकेबाजार थाना क्षेत्र के धनेटा गांव निवासी राकेश कुमार व बांकेबाजार के रहनेवाले सोनू कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस की पकड़ में आये चारों बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उन्होंने कहा कि चारों को एक स्थानीय युवक ने रंगदारी की डिमांड के लिए हायर किया था. उसकी तलाश पुलिस अभी कर रही है. इस घटना में उपयुक्त एक कटारी (दाब) जिससे मुंशी की हत्या की गयी उसे नदी के किनारे से बरामद किया गया है. जिस मोबाइल फोन व सिम से मृतक के रिश्तेदार से रंगदारी की मांग की गयी थी, वह मोबाइल फोन सिम सहित पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस चारों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. इस मौके पर डोभी थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें