गया. पितृपक्ष मेले को देखते हुए एएनएमएमसीएच में भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसके अलावा मंकी पॉक्स के संभावित मरीजों को रखने की भी व्यवस्था यहां कर ली गयी है. डेंगू के मरीजों के लिए यहां पहले से ही स्पेशल वार्ड बनाये गये हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि पितृपक्ष के 32, मंकी पॉक्स के लिए 16 व डेंगू मरीज के लिए 48 बेड सुरक्षित रखे गये हैं. यहां पर सभी वार्डों में अलग से डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की गयी है. डेंगू मरीजों के लिए पिछले एक माह से यहां स्पेशल वार्ड बनाये गये हैं. इसमें फिलहाल डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है. डेंगू स्पेशल वार्ड में तत्काल में 26 मरीज भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेले के दौरान किसी भी मरीज को कोई दिक्कत नहीं होगी. मरीजों के लिए हर तरह की दवा की व्यवस्था की गयी है. ऐसे भी देखा जाये, किसी तरह की विपदा में अस्पताल में मरीजों की सेवा बहुत ही ढंग से की जाती है. किसी तरह के आपदा में बेहतर ढंग से काम किया जाता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है