गया. शीतलहर से बचाव के लिए डीएम के आदेश के बाद जिला आपदा प्रबंधन के माध्यम से प्रखंडों, अंचलों, नगर निकाय क्षेत्रों के चयन स्थान, सार्वजनिक स्थान व चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. शहर में जगह-जगह अलाव जलाये जा रहे हैं. इसके तहत 149 से अधिक स्थलों पर संबंधित सीओ के माध्यम से अलाव की व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से कोशिश की जा रही है कि समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले गरीब व्यक्तियों के बीच भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये. गरीब व्यक्तियों को बढ़ते शीतलहर से बचाव के लिए अलाव के अलावा काफी संख्या में कंबल का वितरण भी किया गया है. जिले में 2104 कंबलों का वितरण किया गया है. अलाव के लिए 4322 किलो से अधिक लकड़ी का वितरण किया गया है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएसम ने एसडीओ व जिला के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी पदाधिकारी नियमित फील्ड में रहते हुए नियमित अलाव जलने संबंधित जांच करते रहे. साथ ही जहां भी असहाय व्यक्ति दिखे उन तक कंबल उपलब्ध भी करवाते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है