20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Gaya News : नगर पंचायत इमामगंज द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गयी. इस प्रतियोगिता में इमामगंज नगर पंचायत के सभी सरकारी विद्यालयों से वर्ग एक से 12 वीं तक के बच्चों ने भाग लिया.

इमामगंज. नगर पंचायत इमामगंज द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गयी. इस प्रतियोगिता में इमामगंज नगर पंचायत के सभी सरकारी विद्यालयों से वर्ग एक से 12 वीं तक के बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान मुख्य पार्षद सोनम कुमारी ने सभी प्रतिभागियों का उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय ने बताया कि इस क्षेत्र के बच्चे खेल के प्रति काफी उत्साहित हैं. इस प्रतियोगिता अंतर्गत विभिन्न खेलो में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नये वर्ष में और बृहद पैमाने पर खेल का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में एक से पांचवीं वर्ग तक के बच्चों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, रिले दौड़, उच्ची कूद व लंबी कूद करवाई गयी. वहीं वर्ग छह से 12वीं के बच्चों के लिए कबड्डी, खो-खो, 400 मीटर रीले दौड़, 200 मीटर दौड़ के साथ ही साथ ऊंची व लंबी कूद प्रतियोगिता करायी गयी. इस खेल प्रतियोगिता में हर विद्यालय से पांच प्रतिभागी को भाग लेना अनिवार्य किया गया था. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय, मुख्य पार्षद सोनम कुमारी, समाजसेवी भवानी सिंह व संतोष सौंडिक सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें