वजीरगंज. कुर्किहार विकास समिति ने बुधवार को बड़ी देवी स्थान परिसर में ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित की. बैठक के दरम्यान समिति सदस्यों ने बताया कि आपके सहयोग से हम कुर्किहार को पर्यटन के नक्शे पर जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं. यहां की धरोहरों से पूरे विश्व का संग्रहालय शोभायमान हो रहा है, जबकि यहां के गढ़ व प्राचीन प्रतिमाओं का संरक्षण तक नहीं किया जा रहा है. कुर्किहार को केवल पर्यटन नक्शे से जोड़कर सरकार अपने सारे दायित्वों को भूल चुकी है, जिसे पुन: जीवंत करते हुए हमारे समिति सदस्य के लोग पर्यटकों को आमंत्रण देकर यहां की ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू करवायेंगे. कुर्किहार पत्रिका का प्रकाशन किया जायेगा और बौद्ध महोत्सव में हमारा एक दल पर्यटकों को यहां आने के लिए प्रेरित करेगा. इससे प्रतमिाएं तो संरक्षित होंगी ही साथ में क्षेत्र का विकास भी संभव हो सकेगा. बैठक में 15 सदस्यीय टीम का गठन भी किया गया, जो सभी गतिविधियों में सक्रिय रूप से योगदान देंगे. वहीं गांव में 50 सदस्यों की एक टीम भी बनायी गयी जो आने वाले पर्यटकों को सहयोग प्रदान करेगी. इस मौके पर समिति सदस्य धीरज कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है