गया. सीयूएसबी के बायोइन्फरमेटिक्स विभाग की पीएचडी छात्रा प्रियंका रानी ने प्रतिष्ठित इंडियन सोसाइटी ऑफ वीड साइंस (आइएसडब्ल्यूएस) द्विवार्षिक सम्मेलन 2024 में सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार जीतकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) वाराणसी में आयोजित सम्मेलन का विषय वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिए जलवायु-स्मार्ट खरपतवार प्रबंधन था. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह व कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा ने प्रियंका को बधाई देते हुए उनके पर्यवेक्षक डॉ दुर्ग विजय सिंह तथा शोध टीम की सराहना की है. वहीं, बायोइन्फरमेटिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो आशीष शंकर के साथ अन्य प्राध्यापक प्रो आर एस राठौर, डॉ कृष्ण कुमार ओझा, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार व अन्य ने भी प्रियंका को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है