15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : भूंजा खाने को लेकर विवाद में युवक की हत्या के मामले में आठ पकड़ाये

Gaya News : भूंजा खाने को लेकर शुरू हुए विवाद में कोंच थाना क्षेत्र के मोक गांव के रामाधार शर्मा के बेटे कुंदन कुमार की हुई हत्या में आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.

कोंच. भूंजा खाने को लेकर शुरू हुए विवाद में कोंच थाना क्षेत्र के मोक गांव के रामाधार शर्मा के बेटे कुंदन कुमार की हुई हत्या में टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को टिकारी डीएसपी ने बताया है कि इस हत्याकांड में कोंचडीह गांव के रहनेवाले गया पासवान व उसके भाई उपेंद्र पासवान, कोंचडीह के रहनेवाले कपित कुमार चौधरी व उसके भाई राहुल कुमार चौधरी, नीतीश कुमार पासवान उर्फ छाेटू, ओमप्रकाश राउत सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इस कांड में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

कुंदन के पड़ोसी मनीष यादव के बयान पर दर्ज हुई है प्राथमिकी

कोंच थाना क्षेत्र के मोक गांव के रहनेवाले कुंदन कुमार की हत्या को लेकर उनके पड़ोसी सुनील यादव के बेटे मनीष कुमार यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में मनीष कुमार यादव ने बताया है कि 18 नवंबर की शाम को वह और कुंदन कोंच बाजार आये थे. कोंच बाजार में संध्या करीब सात बजे वे दोनों भूंजा खरीद रहे थे. इसी दौरान मानाबिगहा गांव के रहनेवाले दीपक कुमार चौधरी उर्फ रवि भी भूंजा खरीदने आया. दुकानदार से पहले भूंजा लेने को लेकर दीपक ने वहां खड़े कुंदन से झगड़ा किया. उस दौरान कोंच बाजार के कुछ लोगों ने समझा कर मामले को सुलझा दिया. इसके बाद कुंदन के साथ उनके जीजा श्रीनिवास शर्मा के घर चले गये तथा वहां कुछ देर बाद वहां से निकल कर अपने गांव मोक के लिए रवाना हो गये. रात करीब 07:45 बजे वे मोटरसाइकिल से कोंचडीह स्थित रामजीवन मुखिया के घर के पास पहुंचे, तो पहले से ही लाठी-डंडा लेकर खड़े करीब 10-15 युवकों ने हमला कर दिया. इससे दोनों बाइक से गिर गये. इस मामले में दोनों घायल हो गये और कुंदन का सिर फट गया. मारपीट करनेवालों में मानाबिगहा गांव के रहनेवाले दीपक कुमार चौधरी उर्फ रवि, कोंच गांव के रहनेवाले गौरव कुमार पासवान व ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश सहित अन्य लोग शामिल थे.

टिकारी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का किया गया है गठन

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि हमलावरों के प्रहार से गंभीर रूप से घायल कुंदन की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इस मामले में कुदंन के दोस्त मनीष यादव के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें कई युवकों को नामजद आरोपित व अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर टिकारी डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह सहित कोंच थाने के कई पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया. इसमें से दो युवक नाबालिग हैं. एसएसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें