बोधगया. मगध विश्वविद्यालय स्थित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र (पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग) में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक उत्प्रेरण सह प्रेरणा सत्र का आयोजन किया गया. इस सत्र का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मानसिक रूप से सशक्त बनाना और आत्मविश्वास बढ़ाना था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह वक्ता के रूप में स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष सह आइक्यूएसी के समन्वयक प्रो मुकेश कुमार ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर की गयी. अन्य वक्ता के रूप में भूगोल विभाग के राकेश कुमार, इतिहास विभाग डॉ के सचिन मंदिलवार, लोक प्रशासन विभाग से डॉ त्रिपुरारि सिंह चौहान, विवेक कुमार व विकास कुमार ने भी अपने विचारों व अनुभवों को सभी छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया. मुख्य अतिथि ने केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को सफलता का मंत्र बताया और परीक्षा के तनाव को प्रबंधित करने की महत्वपूर्ण रणनीतियां साझा कीं.
मेहनत, अनुशासन व आत्मविश्वास के महत्व पर जोर दिया
उन्होंने छात्रों को मेहनत, अनुशासन व आत्मविश्वास के महत्व पर जोर दिया. उनकी समस्याओं एवं करियर से संबंधित चुनौतियों पर खुल कर बात की तथा अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया. उन्होंने ने बताया कि कैसे दृढ निश्चय और कठिन परिश्रम के बल पर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. डॉ सचिन मंदिलवार ने अपने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विशेषकर सिविल सेवा से संबंधित विद्यार्थियों के जिज्ञासाओं का भी उत्तर दिया जिससे छात्र- छात्राएं बहुत लाभान्वित हुए व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए वे मानसिक से रूप से प्रबल हुए. राकेश कुमार ने अपने वक्तव्य में सभी विद्यार्थियों को स्वाध्याय एवं पुनराभ्यास के महत्त्व पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही. उन्होंने बताया कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत और लगनशीलता का कोई विकल्प नहीं होता है. विपरीत परिस्थितियां कुछ को तोड़ देती है तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते है. इस कारण निरंतर प्रयास एवं हार नहीं मानने के प्रतिबद्धता से सफलता को जरूर हासिल किया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन डॉ सचिन मंदिलवार ने किया. इस कार्यक्रम में छात्र- छात्रों सहित केंद्र के लिपिक सह भंडारपाल विश्वजीत कुमार ने भी हिंसा लिया. इस केंद्र में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र- छात्राओं को सिविल सेवा, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क करायी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है