गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मजार के पास एक ही भवन में संचालित बोकारो ट्रांसपोर्ट व बालाजी पोद्दार रेडिमेड के गोदाम में रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे अचानक आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के तुरंत बाद पड़ोसियों द्वारा आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया. वहीं सूचना पर तुरंत अग्निशमन दल भी घटनास्थल पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. करीब 12 घंटे लगातार मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फायर स्टेशन के जिला अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को अहले सुबह 3:15 बजे आग लगने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि सूचना पर तुरंत अग्निशमन दल को घटनास्थल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि आग बुझाने में लगे अग्निशमन कर्मियों ने जानकारी दी कि भयानक आग लगी हुई है. इस सूचना पर मुफस्सिल, टिकारी व बोधगया से भी अग्निशमन दल को बुलाकर आग बुझाने के काम में लगाया गया. उन्होंने बताया कि करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. श्री वर्मा ने बताया कि आग बुझाने में 20 दमकल को लगाया गया था. आग बुझाने के दौरान दो अग्निशमन कर्मी भी जलने से जख्ती हो गये जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. प्रथम दृष्टि में उन्होंने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त की है. इधर, बोकारो ट्रांसपोर्ट के मैनेजर मो इरशाद उर्फ पिंटू ने बताया कि आग लगने की जैसे ही सूचना मिली, अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हालांकि उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट में रखे सामान की बिलिंग की जांच के बाद है नुकसान का सही अनुमान लगाया जा सकता है. वहीं बालाजी पोद्दार रेडिमेड गोदाम के प्रोपराइटर रंजन कुमार कुछ भी बताने से मना कर दिया. जबकि आसपास के लोगों की माने तो रेडिमेड गोदाम में भी एक करोड़ रुपये से अधिक का सामान रखा हुआ था जो इस घटना में जलकर राख हो गया. मिला-जुला कर इस आग लगी की घटना में दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने की चर्चा है.
आसपास के घरों की दीवारों में आयी दरार
इस भीषण आग लगी की घटना में घटना स्थल से सटे आसपास के कई घरों की दीवार में हीट के कारण दरार आ गयी है. इस घटना से पीड़ित संतोष शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से सटी दीवार में दरार आने से उनका मकान कमजोर हो गया है. उन्होंने मुआवजे के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है