गया. साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने गया शहर के नयी गोदाम-पंजाबी कॉलोनी वार्ड नंबर 13 में रहनेवाले मोहन शर्मा को स्मार्ट मीटर रिचार्ज कराने के नाम पर झांसे पर लिया और उनके बैंक खाते से 15 लाख 50 हजार रुपये की अवैध निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, ठगी का शिकार होने का एहसास होते ही पीड़ित मोहन शर्मा ने 1930 पर डायल कर शिकायत दर्ज करायी और साइबर थाने से भी संपर्क साधा है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित मोहन शर्मा को आठ जनवरी की सुबह करीब साढ़े आठ उनके मोबाइल फोन पर वाट्सएप कॉल आया तो वह स्मार्ट मीटर से संबंधित बातचीत करने लगा. उसने कहा कि औरंगाबाद में स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के लिए बोला गया था. रिचार्ज नहीं कराया है. जल्दी रिचार्ज कराइए, अन्यथा विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जायेगी. हालांकि, उन्होंने उसे जवाब दिया कि वह खुद रिचार्ज करा लेंगे. इसके बावजूद वह तरह-तरह की बातों में उलझा कर मोहन शर्मा को झांसे में लिया और उनके स्टेट बैंक के खाते से पहली बार में पांच लाख रुपये, दूसरी बार में पांच लाख रुपये, तीसरी बार में दो लाख रुपये व चौथी बार में 50 हजार रुपये और एचडीएफसी बैंक खाते से 50 हजार रुपये यानी कुल 15 लाख 50 हजार रुपये की अवैध निकासी उनके बैंक खातों से कर ली. उनके मोबाइल फोन व इ-मेल को भी हैक कर लिया. इधर, पीड़ित मोहन शर्मा की शिकायत पर साइबर थाना एक्टिव हुई और उनके बैंक खातों से संबंधित स्टेटमेंट का जायजा लेकर छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है