18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गया की टीम ने नवादा को हराया, युवराज ने खेली अर्द्धशतकीय पारी

Gaya News : गया के गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मनियम स्टेडियम में खेले जा रहे राज्यस्तरीय विद्यालय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड में शनिवार को पहला मैच गया और नवादा के बीच खेला गया.

Gaya News : गया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में गया के गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मनियम स्टेडियम में खेले जा रहे राज्यस्तरीय विद्यालय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड में शनिवार को पहला मैच गया व नवादा के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गया की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट खोकर 146 रन का स्कोर किया. गया टीम के युवराज ने नाबाद 64 रनों का योगदान दिया. वहीं कैप्टन राहुल भारती ने 22 व आयुष ने 20 रनों का योगदान दिया. नवादा के गेंदबाज सचिन गुप्त ने तीन ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाये. वहीं हर्ष को दो विकेट मिले.

युवराज ने खेली अर्द्धशतकीय पारी

रनों का पीछा करने उतरी नवादा की टीम ने 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 96 रन ही बना पायी. इस तरह गया की टीम ने 50 रन से मैच को जीत लिया. नवादा की ओर से विक्रम कुमार ने 26 व हर्षित कुमार ने 25 रनों का योगदान दिया. गया के शुभ सिंह ने दो ओवर चार रन देकर तीन विकेट व युवराज ने एक ओवर छह रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. वहीं राहुल भारती व विनीत को एक एक विकेट मिला. मैच का मैन ऑफ द मैच युवराज को दिया गया. इस मैच के निर्णायक आशुतोष कुमार सिंह पटना व परवेज मुस्तफा नालंदा से थे. सोमवार को पहला मैच गया व सीवान और दूसरा मैच नवादा व सीतामढ़ी का होगा.

Also Read: Banka News: बांका में नकली कीटनाशक दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, करोड़ की दवा के साथ फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार

सीवान ने सीतामढ़ी को दी शिकस्त

सेमीफाइनल राउंड में सीतामढ़ी व सीवान के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाये. बालिंग करते हुए सीतामढ़ी के प्रियांशु ने तीन ओवर में 18 रन देकर तीन व रंजन शर्मा तीन ओवर 24 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये. रनाें का पीछा करने उतरी सीतामढ़ी की टीम निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट पर 89 रन ही बना पायी. सीवान की टीम ने 20 रन से यह मैच को जीत लिया. सीतामढ़ी के गेंदबाज मो जाहिद ने तीन ओवर में 12 रन देकर चार विकेट व विशाल कुमार ने तीन ओवर 16 रन देखकर दो विकेट प्राप्त किये. मैच के निर्णायक मुकेश कुमार सिंह गया व मो परवेज मुस्तफा नालंदा के थे. मैच का मैन ऑफ द मैच मो जाहिद को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें