डुमरिया. प्रखंड की छकरबंधा पंचायत के महरांव गांव निवासी सत्येंद्र साव व मालती देवी की पुत्री टिंकी कुमारी अपनी सफलता के दम पर बीएसएफ में चयनित हुई हैं. वहीं उसी पंचायत के छकरबंधा टोला चौरीटांड निवासी नागेश्वार यादव व कांति देवी का पुत्र अरविंद कुमार सीआइएसएफ में चयनित हुआ है. बताते चलें कि घोर नक्सलग्रस्त क्षेत्र रहने के कारण छकरबंधा लंबे समय से लाल क्षेत्र के रूप में जाना जाता रहा है, लेकिन वक्त के साथ -साथ अब यहां पर नक्सली गतिविधियां कमजोर पड़ने लगी हैं. इधर महरांव की टिंकी कुमारी के बीएसएफ में तो चौरीटांड के अरविंद कुमार के सीआइएसएफ में चयनित होने पर लोगों ने इन्हें पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर सम्मानित किया. क्षेत्र के दौरे पर आये मंत्री डाॅ संतोष सुमन को इसकी जानकारी मिली तो उन्होने स्वयं उसके घर जाकर सम्मानित करना चाहा, पर दोनों ट्रेनिंग के लिए निकल गये थे.
बदलते समय के अनुसार हुआ परिवर्तन
बदलते समय के अनुसार परिवर्तन के साथ क्षेत्र के लोगो ने अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक होकर एक अलग पहचान स्थापित कर रहे हैं और इससे क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है. महरांव की टिंकी कुमारी एवं चौरीटांड निवासी अरविंद कुमार ने इसका श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि देश की सेवा करने का मौका मिला है. हम ऐसे नक्सल क्षेत्र से निकलकर देश की सेवा करने और भारत माता की रक्षा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है