23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष को दी गयी विदाई

Gaya News : मगध विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो बृजबिहारी शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर रसायन विज्ञान विभाग में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो बृजबिहारी शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर रसायन विज्ञान विभाग में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे. इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग मगध विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं वर्तमान में बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य प्रो उपेंद्रनाथ वर्मा ने रसायन विज्ञान विभाग के वर्तमान विभाग अध्यक्ष के अकादमिक, आध्यात्मिक प्रशासनिक एवं अनुसंधान के क्षेत्र में योगदान को बताया तथा सेवानिवृत्त होने के उपरांत उनके उज्ज्वल भविष्य एवं अच्छे स्वस्थ की कामना की. इस समारोह में रसायन विज्ञान विभाग के सभी शिक्षक डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव, डॉ सुमित कुमार, डॉ पार्थ प्रतीम दास, डॉ सुप्रिया कुमारी ने प्रो शर्मा के प्रति कृतज्ञता जाहिर की. ज्ञातत्व है कि प्रो बृज बिहारी शर्मा भौतिक रसायन के वरिष्ठ आचार्य हैं तथा वर्तमान में स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं बायोकेमेस्ट्री विभाग के इंचार्ज के रूप में कार्यरत हैं. इस अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ आलमगीर, अनिल कुमार, शिवकुमार, प्रमोद कुमार, डॉ राजेश कुमार, राजेश कुमार, सियाराम एवं विभाग के शोध छात्र की विशेष भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें