बोधगया. राजगीर में आयोजित एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने पहुंची विभिन्न देशों की खिलाड़ियों ने गुरुवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. फाइनल मैच के बाद अपने आवासन स्थल बोधगया पहुंची विदेशी खिलाड़ियों ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना कीं व बुद्ध को नमन कर वापस स्वदेश के लिए रवाना हो गयीं. गुरुवार को मंदिर में थाइलैंड, जापान व साउथ कोरिया की खिलाड़ियों की टीम पहुंची, जहां उनका स्वागत किया गया. सभी ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर पवित्र बोधिवृक्ष की छांव तले ध्यान लगाया व नमन कर वापस लौटे. उनके चेहरे पर ट्रॉफी में मात खाने का गम तो दिख रही थी, पर महाबोधि मंदिर में दर्शन-पूजा करने के बाद उनके चेहरे खिल उठे. मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से सभी को खादा भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया गया. इस दौरान गुरुवार को बोधगया स्थित होटलों से मलेशिया, चीन, जापान की खिलाड़ी रवाना हो गयीं, जबकि भारतीय खिलाड़ी राजगीर से सीधे गया एयरपोर्ट पहुंचीं और प्रस्थान कर गयीं. गया एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का बाल लामाओं ने तिरंगे के साथ स्वागत किया व जीत की बधाई दी. अब शुक्रवार को थाइलैंड व साउथ कोरिया की टीम भी बोधगया से प्रस्थान कर जायेंगी. उल्लेखनीय है कि सभी खिलाड़ियों के लिए बोधगया में दो होटलों में आवासन की व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान उनके लिए सुरक्षा भी सख्त रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है