टिकारी. आगामी सात दिसंबर को गया में होनेवाले जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता को शामिल होने को लेकर बुधवार को डाकबंगला परिसर में एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में टिकारी विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता व पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में शिरकत करते हुए विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा ने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी दी. अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की. प्रदेश सचिव श्री कुशवाहा ने बताया कि सम्मेलन में मंत्री अशोक चौधरी, सुमित कुमार सिंह, सांसद कौशलेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री भगवान कुशवाहा सहित सात पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार की उपलब्धि को बतायी जायेगी. श्री कुशवाहा ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार के दूरगामी सोच का परिणाम है कि सूबे में हर तबके का विकास, महिला सशक्तिकरण, लाभकारी योजनाओं का सृजन, जातिगत गणना, युवाओं को रोजगार सहित कई सामाजिक सरोकार के कार्य किये जा रहे है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे टिकारी प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी कुशवाहा ने बताया कि सम्मेलन में प्रखंड की सभी कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य, पंचायत स्तर पर गठित 10 सदस्यीय सक्रिय कार्यकर्ता सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक का संचालन कोंच प्रखण्ड अध्यक्ष जमिलु रहमान ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है