शेरघाटी. शेरघाटी प्रखंड के हरना गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गयी. वहीं, इस हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. मरनेवाले व्यक्ति की पहचान शेरघाटी थाना क्षेत्र के निमहारा गांव के रहनेवाले सुनील मांझी के रूप की गयी है. यह घटना शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे के आसपास की बतायी जा रही है. पता चला है कि हादसे के बाद पीड़ित परिवार से वार्ता कर समझौता करने की कोशिश की गयी. लेकिन, परिवार वालों व पक्षकारों के बीच बात नहीं बन सकी. शाम में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच के दौरान पता चला है कि ट्रैक्टर की ट्रॉली में सीमेंट ले जाया गया था. सीमेंट आदि अनलोड कर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया. इसके बाद ट्रैक्टर पलट गया. ट्रॉली से मजदूर दब गये. इसमें एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है