11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: शेरघाटी के शास्त्री नगर मुहल्ला में एक साथ तीन घरों में भीषण चोरी, बेटी की शादी के लिए घर में रखे जेवर उड़ा ले गए चोर

Gaya News: गया जिले के शेरघाटी में एक साथ तीन घरों में भीषण चोरी की घटना सामने आयी है. चोरों ने बेटी की शादी के लिए घर में रखे जेवर उड़ा ले गए है.

Gaya News: गया जिले के शेरघाटी शहर के शेखपुरा के निकट शास्त्री नगर मुहल्ला में चोरों का तांडव पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए दस्तक दिया, जिसमें तीन घरों में चोरों को सफलता मिली. चोरों ने बुधनी देवी सुनील चौधरी एवं सुरेंद्र पासवान के घर से लाखों रुपए के मूल्य के आभूषण, कीमती पीतल और फूल के बर्तन के साथ एक लाख रुपए उड़ा लिया है. बुधनी देवी ने प्रभात खबर को बताया कि 2 मार्च को बेटी की शादी तय है.

बेटी की शादी के लिए घर में रखे जेवर

शादी की तैयारी के लिए सोने चांदी के आभूषण बर्तन एवं 45 हजार रुपए कर्ज उधार लेकर जमा किए थे, जिसे चोरों ने गायब कर दिया. महिला ने कहा कि हम लोग घर के दूसरे कमरे में सोए थे. सभी सामान बगल के कमरे में बक्सा और अटैची में रखा था. उसने कहा कि लगता है चोर छत पर चढ़कर सीढ़ी से घर में प्रवेश किए थे. चोर बक्सा एवं अटैची को घर के बाहर ले जाकर खेत में सारा कीमती सामान लेकर चले गए और उसमें रखे कपड़ा एवं अटैची बक्सा को वहीं छोड़ दिया. वहीं मुनकी देवी ने कहा कि घर में तीनों बहू का सोने चांदी के करीब पांच लाख मूल्य के जेवर के अलावा 60 हजार नगद रखे हुए थे. जिसे चोरों ने गायब कर दिया.

बेटी की शादी के लिए घर में रखे जेवर

उन्होंने कहा कि हम लोग घर में नहीं थे, इसी बात का फायदा उठाकर घर का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर चोर घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. अलग-अलग कमरे में सामान रखे थे. सारे कमरों में लगे ताला तोड़ कर अलमारी और बक्सा में रखे सामान चोरों ने गायब किया है. इसी प्रकार सुरेंद्र पासवान के घर से महंगे बर्तन एवं आभूषण की भी चोरी हुई है. मुहल्ला के लोगों ने बताया कि चोरों ने विजय गुप्ता के घर में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन घर के लोग जागे थे. जिसके वजह से चोरों को वहां से भागना पड़ा.

Also Read: Bihar News: बगहा के वाल्मिकी नगर में तेंदुए की बढ़ी चहल कदमी, भय के माहौल में जी रहे लोग

दूसरी चोरी की घटना

प्रभु प्रसाद के घर के दरवाजा खोलकर घुसने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुलने के कारण चोरों को घर का सामान हाथ नहीं लगा. सुनील चौधरी नामक व्यक्ति ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस काफी देर बाद यहां पहुंची परंतु मेरे घर की छानबीन भी करना मुनासिब नहीं समझी और एक घर से घूम कर पुलिस चली गई. इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत पुलिस को मिली है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है. चोरों के घर पकड़़ के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें