गया. रेलवे ने कुंभ में जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. हालांकि, पहले से नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों की भी अतिरिक्त सुविधा दी गयी है. कुंभ मेला जाने के एक जनवरी से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. कुंभ स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी तक चलेंगी. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि एक जनवरी से मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. सीपीआरओ ने बताया कि अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से सात जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से दो जोड़ी व गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली छह जोड़ी हैं.
गया जंक्शन पर लगायी जायेगी अतिरिक्त टिकट वेडिंग मशीन
कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन के टिकटघर व रिजर्वेशन काउंटर के पास अलग-अलग जगहों पर चार टिकट वेडिंग मशीनें लगायी जायेंगी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले से दो टिकट वेंडिंग मशीनें लगी हुई हैं. लेकिन, इसके अतिरिक्त चार और वेडिंग मशीन लगायी जायेगी.एक जनवरी से चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेनें
गाड़ी संख्या 03021 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल एक आठ जनवरी और 16, 20, व 24 जनवरी, पांच, सात, 14, 21 व 26 फरवरी को चलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03022 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल तीन से 10 और 18, 22 व 26 जनवरी, सात, नौ, 16, 23 व 28 फरवरी को चलेगी.गाड़ी संख्या 03023 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 20, 22, 23 जनवरी व 16, 17, 18 व 20 फरवरी, 2025 को हावड़ा से चलेगी. वापसी में 21, 23, 24 जनवरी व 17, 18, 19, 21 फरवरी को चलेगी.
गाड़ी संख्या 09021 वापी-गया महाकुंभ मेला स्पेशल नौ, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी, सात, 14, 18 व 22 फरवरी, 2025 को चलेगी. वापसी में 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी, आठ, 15, 19 व 23 फरवरी, 2025 को चलेगी.गाड़ी संख्या 03025 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 28 फरवरी को हावड़ा से चलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03026 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल एक मार्च को टुंडला से चलेगी.
गाड़ी संख्या 03029 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 23 जनवरी और छह व 20 फरवरी को हावड़ा से चलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03030 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी और आठ व 22 फरवरी को चलेगी.गाड़ी संख्या 03031 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल 01, आठ जनवरी और 19 फरवरी को हावड़ा से चलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03032 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 02, 19 जनवरी और 20 फरवरी को चलेगी.
गाड़ी संख्या 03033 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी को हावड़ा से चलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03034 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी को भिंड से चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है