गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित पांच व छह नंबर प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को गया-पटना पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी. इसी दौरान पटना जानेवाले यात्री ट्रेन में सवार हो गये, लेकिन पूछताछ कार्यालय से सूचना देकर यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया. इस दौरान गया रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. यह घटना शुक्रवार की दोपहर दो बजकर 45 मिनट की है. बताया जाता है कि पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन को यार्ड में जाना था. वहीं छह नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन को खाली बोगी भभुआ रेलवे स्टेशन जाना था. लेकिन,यात्रियों को लगा कि उक्त ट्रेन पटना जंक्शन की है. हालांकि, तीन बजकर 48 मिनट अपने निर्धारित समय से एक ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से पटना के लिए खुली. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. इधर, स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दो ट्रेनें गया रेलवे स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुईं. एक ट्रेन को भभुआ रेलवे स्टेशन एमटी कोचिंग लेकर जाना था. वहीं दूसरी ट्रेन को यार्ड में ले जाना था. लेकिन, कुछ देरी के बाद पटना जाने के लिए कुछ यात्री ट्रेन में सवार हो गये. हालांकि, ट्रेन को भभुआ रेलवे स्टेशन एमटी बोगी और यार्ड में जाने की सूचना लगातार दी जा रही थी. लेकिन, फिर भी रेलयात्रियों ने पटना जाने के लिए ट्रेन में सवार हो गये. वहीं तीन बजकर 48 मिनट पर अपने निर्धारित समय से पटना के लिए खुली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है