गया. बोधगया व्यापार मंडल में सहकारिता विभाग के द्वारा धान क्रय का शुभारंभ किया गया है. किसानों से धान क्रय का शुभारंभ मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया. मंत्री द्वारा उपस्थित किसानों से धान बिक्री करने के लिए निबंधन कराने की बात कही गयी. मंत्री ने मौके पर पैक्स अध्यक्षों व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों के निबंधन में और धान खरीद में होने वाली समस्याओं का निराकरण करें. सभी चयनित पैक्सों या व्यापारमंडल में धान क्रय 2-4 दिनों के अंदर शुरू करा दिया जाये, ताकि किसानों को धान कि बिक्री करने में असुविधा न हो व बिचौलियों के हाथ धान नही बेचना पड़े. मंत्री ने निर्देश दिया गया के किसानों को 48 घंटा के अंदर भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाये. कार्यक्रम में मंत्री के द्वारा किसानों की समस्याओं को सुना व दूरभाष के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों को उचित निर्देश दिया गया. संगोष्ठी में व्यापार मंडल अध्यक्ष, जिला सहकारिता पदाधिकारी निकेश कुमार, सहायक निबंधक सौरभ किशोर, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बोधगया एवं बोधगया के ग्रामीण जनता उपस्थित थे.
15 तक की जायेगी धान की खरीद
खरीफ वर्ष 2024-25 में सहकारिता विभाग के पोर्टल पर निबंधन कराये गये किसानों से 15 नवंबर से 15 फरवरी 2025 तक धान का क्रय पैक्स या व्यापारमंडल द्वारा किया जायेगा. खरीद किये गये धान के समतुल्य शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति 15 जून तक करने की तिथि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है. इस वर्ष किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य ग्रेड ए धान के लिए 2320 रुपये व साधारण धान के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है