डुमरिया. अभियान विश्वामित्र के तहत जिले के डुुमरिया प्रखंड अंर्तगत छकरबंधा थाना परिसर में गुरुवार केा सीनियर एसपी आशीष भारती, इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार, डुमरिया बीडीओ राजू कुमार, अंचलाधिकारी अंकुर कुमार, अभियान एसपी मुकेश कुमार सांवरिया एवं सीआरपीएफ 47वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर पुस्तकालय का उद्घाटन किया. अधिकारियों ने पुस्तकालय भवन का बारीकी से निरीक्षण किया. उपलब्ध किताबों को भी देखा. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्राओं ने स्वागत गान से किया. कार्यक्रम में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में टॉप छात्र-छात्राओं को सिलाई मशीन, व साईकिल देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. साथ ही सीआरपीएफ कैंप में आयोजित कब्बडी एवं दंगल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. स्वास्थ्य शिविर में जिले से आये चिकित्सक डॉ डीके सहाय, एमएस डॉ आरएस सिह, एमडी डॉ सोहैब दंत चिकित्सक, डॉ सुभाष व डॉ आनंद ने शिविर में आये लोगों को स्वास्थ्य की जांच की गयी व नि:शुल्क दवा दी गयी.
पुलिस व सरकार आपके लिए है : एसएसपी
इस कार्यक्रम में वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने अपने मंतव्यों को ग्रामीण और छात्रों के बीच रखा. अपने संबोधन में कहा कि आपके लिए घर बैठे पढ़ाई की सभी व्यवस्था की गयी है. वहीं पुलिस प्रशासन के पहल पर मोबाइल टावर लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है. सीनियर एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस व सरकार आपके लिए है.आपके व आपके बच्चों के लिए सोचती है, अभी भी जो लोग भटके हैं वे लोग लौटें. अफीम की खेती पर कहा कि वैसे खेती नहीं करनी है जिससे आपके व आपके बच्चो का भविष्य खराब हो. अच्छी खेती करे, अपना जीविकोर्पाजन करें. खास कर छात्रों को कहा कि मोबाइल देखकर अपना समय बर्बाद करते हैं समय का सदुपयोग करें, इसके लिए पुस्तकालय खोला गया है. इस मौके पर डुमरिया थाना इस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार, भदवर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिह,बोधिबिगहा थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी, पंचायत मे मुखिया इम्तेयाज अंसारी,पूर्व मुखिया संजय प्रसाद, प्लस टू उच्च विद्वालय बरहा के प्रभारी प्राचार्य सुुरेश कुमार यादव, छकरबंधा के रामप्रवेश पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता फोटु यादव, सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है