शेरघाटी. शेरघाटी कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान फोटो खां पर हमला के मामले में इनामी बदमाश को आमस थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने दी. उन्होंने कहा कि गया पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार के इनामी बदमाश रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलवार गांव के रजनीश यादव को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में आमस पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित अपने गांव में छिपा है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई को पेशी के लिए आये कुख्यात बदमाश फोटो खां पर हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. घटना के बाद सनसनी फैल गयी थी. पुलिस ने इस दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि तीन बदमाशों को बंगाल में गिरफ्तार किया गया था. बंगाल में गिरफ्तार आरोपितों को आमस पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. जबकि इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है