बेलागंज. बिहार विधानसभा उपचुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गयी हैं. इसी बीच जन सुराज के सूत्रधार व स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर लगातार जनता के बीच जाकर संवाद कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने बेलागंज प्रखंड के कोरमथु गांव में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बेलागंज में 35 वर्षों से अपराधियों ने अपना कब्जा किया हुआ है. आपराधिक प्रवृत्ति के लोग, जिनका मुख्य पेशा ही अपराध करना है, वह राजनीति कर रहे हैं और उन्होंने वर्षों से बेलागंज पर कब्जा कर रखा है. अभी तक जिन मुसलमानों की वजह से वह ऐसा कर पा रहे थे, जिस रस्सी का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने ये ताकत बना रखी थी, उस रस्सी को जनसुराज ने काट दिया है और उसी रस्सी को लगाकर उन्हें उल्टा टांगा है. आरजेडी इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहेगी, यह आप सभी लिखकर रख लीजिए. साथ ही प्रशांत किशोर ने बेलागंज की जनता को समझाया और कहा कि आप सुरेंद्र यादव को हराने के लिए नीतीश कुमार को वोट दे रहे हैं, नीतीश कुमार ने सत्ता की खातिर सुरेंद्र यादव को अपनी सरकार में मंत्री बनाया था और अगर नीतीश कुमार को आप जिताते हैं तो जमीन सर्वे से होने वाली समस्याओं को आपको ही झेलना होगा. इसलिए मतदान सोच समझकर कीजिएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है