17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : बचने के लिए शराब तस्कर ने कार से पुलिस वाहन में मारा धक्का

Gaya News : इमामगंज थाने की पुलिस ने सोमवार की संध्या गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से भारी मात्रा में झारखंड निर्मित शराब जब्त की.

इमामगंज. इमामगंज थाने की पुलिस ने सोमवार की संध्या गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से भारी मात्रा में झारखंड निर्मित शराब जब्त की. इस मामले में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधिकारी अनिल कुमार सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्ती पर थे. गश्ती के क्रम में सूचना मिली कि सिल्वर कलर की कार शराब की बड़ी खेप लेकर झारखंड के चतरा से चली है तथा इमामगंज बांकेबाजार होते हुए औरंगाबाद जानेवाली है. वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए डुमरिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया. इसी क्रम में एक कार चालक गाड़ी को तेजी से भागते हुए डुमरिया मोड़ की ओर जाने लगा. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोकने का प्रयास किया गया. परंतु चालक सरकारी गश्ती वाहन को धक्का मारते हुए आगे निकल गया. इससे गश्ती वाहन के साथ शराब लदी कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. उसके बाद वाहन के चालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ की गयी. उसकी पहचान औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के चतरा गांव के रहनेवाले सतीश कुमार के रूप में की गयी है. वाहन की जांच की गयी, तो 40 पेटी देसी शराब जब्त की गयी. इसमें कुल 300 सौ लीटर देसी झारखंड निर्मित थी.

औरंगाबाद के चार युवकों के नामों का खुलासा

चालक से पूछा गया तो उसने ने बताया कि कार औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर मुहल्ले के रहनेवाले विवेक कुमार यादव की है. उसने बताया कि इस धंधे में विवेक के अलावा औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत केंदुआ गांव के धीरज कुमार उर्फ टेना, गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव के रहनेवाले गोलू कुमार, औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इयारी गांव के रहनेवाले अरुण कुमार यादव शामिल हैं. औरंगाबाद के गांधीनगर के रहनेवाले रंजीत कुमार रास्ते में पुलिस की रेकी कर रहा था. डीएसपी ने बताया कि वाहन चालक सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. चालक के अनुसार कांड में संलिप्त और आरोपित के विरुद्ध अनुसंधान जारी है. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अमित कुमार, चंदन कुमार, अनिल कुमार एवं रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल के सिपाही थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें