परैया. थाना क्षेत्र से होकर गुजरे मेडिकल-अंबा सड़क में गुरुवार रात 10 बजे के करीब बड़ी घटना हुई. फुरहुरिया मोड़ के निकट एक अनियंत्रित ट्रैक्टर लंबे ट्रेलर के साथ सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. घटना में बिजली का खंभा लदे ट्रेलर से दबकर मजदूर की मौत हो गयी. इधर घटना को देखकर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घटना की जानकारी सुबह के समय ग्रामीणों और राहगीरों को उस समय हुई, जब उजाला होने पर ट्रेलर और ट्रैक्टर को गिरा हुआ पाया. ट्रेलर के नीचे दबे किशोर को देखकर थाने में सूचना दी गयी. पुलिस की उपस्थिति में शव को जेसीबी की मदद से निकाला गया. मृतक की पहचान बैकटपुर निवासी आदित्य यादव के 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार उर्फ कपरा से हुई है. थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी द्वारा शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया. घटना को लेकर अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. घटना के बाद मृतक के घर सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है