11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : 30 साल का हुआ टिकारी अनुमंडल, मना उत्सव

Gaya News : टिकारी अनुमंडल के स्थापना दिवस के मौके पर सुबह से ही कार्यक्रमों की झड़ी लगी रही. शनिवार को अनुमंडल का 31वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया.

टिकारी. टिकारी अनुमंडल के स्थापना दिवस के मौके पर सुबह से ही कार्यक्रमों की झड़ी लगी रही. शनिवार को अनुमंडल का 31वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. अनुमंडल मुख्यालय सुबह से ही जश्न में डूबा रहा. सबसे पहले विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के द्वारा डाकबंगला परिसर से प्रभातफेरी को एसडीओ सुजीत कुमार, टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद, बीइओ डॉ रमन, संघर्ष समिति के संयोजक अबरार आलम, राज इंटर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य डॉ मोहम्मद कलीमुद्दीन अंसारी व हेडमास्टर मुकेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभातफेरी में शामिल विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मुख्य मार्ग से बस स्टैंड, महावीर मंदिर, दुर्गा स्थान, बुढ़वा महादेव स्थान अस्पताल मोड़ से होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर एक कार्यक्रम में तब्दील हो गया. आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सफल छात्रों को एसडीओ सुजीत कुमार ने पाठ्य पुस्तक व मेडल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. प्रभातफेरी के उपरांत कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार, डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, अनुमंडल प्रशासन, अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा विभिन्न लोकगीत व हिंदी गानों पर अपनी प्रस्तुति दी. वहीं, क्षेत्र के कवियों ने काव्य पाठ किया. कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर द्वारा केसपा स्थित मां तारा देवी से संबंधित तथ्यों की प्रदर्शनी की गयी. समारोह के दौरान अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के आमरण अनशनकारियों के अलावा संघर्ष समिति से जुड़े सदस्यों को एसडीओ ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही साथ अनुमंडल के कोंच, गुरारू, परैया व टिकारी के पत्रकारों को अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मोहम्मद अबरार आलम व संजय अथर्व ने संयुक्त रूप से किया. एसडीओ सुजीत कुमार ने संघर्ष समिति के सदस्यों के प्रति आभार जताया. इस दौरान वाल्मीकि प्रसाद, अजय सिंह, विजय कुमार पांडेय आमरण-अनशनकारियों के अलावा संघर्ष समिति से जुड़े प्रो मुंद्रिका प्रसाद नायक, पूर्व मुखिया राम लखन भगत, शिवलोकी यादव, वेचन प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व सरपंच रामाशीष प्रजापति, अर्जुन निषाद, डॉ शत्रुध्न दांगी सहित कई संघर्ष करनेवालों को सम्मानित किया गया.

28 दिसंबर 1994 को मिला था टिकारी को अनुमंडल का दर्जा

टिकारी अनुमंडल को बनाने के दौरान किये गये संघर्ष से नयी पीढ़ी को अवगत कराया. अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक अबरार आलम, प्रो मुंद्रिका नायक, वाल्मीकि प्रसाद ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद 28 दिसंबर 1994 में टिकारी को अनुमंडल का दर्जा प्रदान किया गया था. टिकारी अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति से 11 वैसे प्रमुख आंदोलनकारी जुड़े हैं जो अपनी मांग को लेकर टिकारी थाना के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे थे. तीन दिन और तीन रात अनशन के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने गया की डीएम राजबाला वर्मा को इस आश्वासन के साथ अनशन तोड़वाने के लिए टिकारी भेजा था कि अनुमंडल बनेगा. उनसे हुई वार्ता के बाद चल रहे आमरण अनशन का कार्य समाप्त किया गया था. इस कार्यक्रम में दंत चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार, जगरनाथ पासवान, प्रो विपिन कुमार वर्मा, शिव वल्लम मिश्रा, छोटू मियां, जगरूप यादव, सहित अनुमंडल प्रशासन के अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें