शेरघाटी. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को श्रीराम मंदिर छठ घाट के निकट मोरहर नदी में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. नदी में स्नान के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी थी. नदी के तट पर महिला-पुरुष व बच्चे जमा हो गये और स्नान के बाद भगवान भास्कर को जल अर्पित कर दीपदान किया. छठ घाट के निकट भगवान सूर्य की पूजा एवं आरती का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर श्री राम मंदिर छठ घाट पूजा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. कार्तिक पूर्णिमा को पुराणों में स्नान, व्रत व दान की दृष्टि से मोक्ष प्रदान करने वाला बताया गया है. भगवान विष्णु का पहला अवतार इसी दिन हुआ था. कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार आस्था विश्वास के साथ यहां मनाया गया. इस अवसर पर पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं ने स्नान के उपरांत दीप आदि दान किया. इस मौके पर भंडारे के व्यवस्था में पूजा समिति के ओम प्रकाश चंद्रवंशी, दीनानाथ पांडे, अरुण चंद्रवंशी, संजय कुमार, रामू गुप्ता, नितेश मिश्रा, विनय कुमार व पवन किशोर, सोनु सिंह आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है