मानपुर. पिछले सप्ताह परचून दुकानदार को हथियार के बल पर अगवा कर डेढ़ लाख फिरौती मांगने मामले में बुनियादगंज थाने की पुलिस ने दो आरोपितों को मंगलवार की देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपित उसरी बंशी बिगहा के धनेश कुमार व राकेश कुमार हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले सप्ताह मानपुर सूर्य पोखरा रोड से बाइक सवार कुछ हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े मठिया पर के रंजीत कुमार साहू के बेटे शुभम कुमार को अगवा कर किया था और डेढ़ लाख रुपये फिरौती मांगने लगे. 59 हजार देने पर डील हो गयी. इस दौरान अपहृत के पिता रंजीत साहू 20 हजार नगद एवं अपराधी के मोबाइल फोन पर चार हजार भेजा. लेकिन, बदमाश उसके बेटे को छोड़ दिया और रंजीत को बंधक बनाकर 30 हजार बकाया राशि की मांग करने लगे. इधर जानकारी पाते ही बुनियादगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घेराबंदी की. अन्य बदमाश भाग खड़े हुए, पर बंशी बिगहा का बबलू कुमार उर्फ भुटाली उर्फ बिंदास को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके पास से फिरौती के 20 हजार नगद भी बरामद कर लिये गये थे. इधर स्थानीय पुलिस ने बताया कि अपरहण के मामले में अन्य आरोपितों को दबोचने का प्रयास जारी है. इधर तीनों अपराधियों पर स्थानीय थाने में कई संगीन मामले दर्ज हैं और पहले भी जेल जा चुके थे. उसके सरगना को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है