गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित चार और पांच नंबर प्लेटफार्म पर फुट ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है. इससे यात्री आसानी से एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जा सकेंगे. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर तेजी से विकास का काम किया जा रहा है. 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लेकर रेलवे लाइन को चौड़ीकरण के साथ-साथ लंबाई भी बढ़ायी जायेगी. उन्होंने ने बताया कि पुराना वाला फुट ओवरब्रिज का तोड़ने का काम शुरू हो गया है. टूटने के बाद जल्द ही नये फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है