24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म की लंबाई-चौड़ाई का काम शुरू

Gaya News : गया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि समय सीमा के अंदर मेगा ब्लॉक खत्म कर दिया जा सके. मेगा ब्लॉक लेकर चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर विकास का काम शुरू कर दिया गया है.

गया. गया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि समय सीमा के अंदर मेगा ब्लॉक खत्म कर दिया जा सके. मेगा ब्लॉक लेकर चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर विकास का काम शुरू कर दिया गया है. प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले लंबाई और चौड़ाई का काम शुरू किया गया है. वहीं दो दिनों के बाद शेड बनाने का काम शुरू किया जायेगा. मेगा ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस काम के पूरा होने से यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा.

इन ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में किया गया फेरबदल

गाड़ी संख्या 13023 व 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस (दैनिक): प्लेटफाॅर्म संख्या वन सी से संचालित.गाड़ी संख्या 22303 व 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस : प्लेटफॉर्म संख्या वन सी से संचालित

गाड़ी संख्या 63296 व 63252 डीडीयू -गया-पटना मेमू: 63296 का आगमन 09:45 बजे और 63252 का प्रस्थान 12:45 बजे होता है. इसके लिए गया में प्लेटफॉर्म पर रहने का समय 180 मिनट रहता है, जिसे कम कर 15 मिनट तक किया जाना प्रस्तावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें