आमस. शेरघाटी-इमामगंज रास्ते में अलौदीचक गांव के पास बुधवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी सिद्धेश्वर सिंह के 30 वर्षीय बेटे गौतम कुमार के रूप में की गयी है. दारोगा प्रियनंदन आलोक ने बताया कि इमामगंज से शेरघाटी की ओर लौटने के क्रम में बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इससे वह रोड पर गिर पड़ा. सिर में गंभीर चोटें आयी है. रात के कारण लोगों की नजर देर से पड़ी. डायल 112 की पुलिस ने शेरघाटी के रेफरल अस्पताल में भर्ती करा दिया. यहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है